Begin typing your search above and press return to search.
India News

यूपी सरकार ने प्रशासनिक विभाग में किया बड़ा फेरबदल! गाजियाबाद के पुलिस कमिश्रर समेत कई जिलों के SP और SSP भी बदले

Varta24 Desk
16 April 2025 12:50 PM IST
यूपी सरकार ने प्रशासनिक विभाग में किया बड़ा फेरबदल! गाजियाबाद के पुलिस कमिश्रर समेत कई जिलों के SP और SSP भी बदले
x
पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा और लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर के बीच चल रहा था टकराव

लखनऊ। यूपी सरकार ने प्रशासनिक विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। इसके साथ ही गाजियाबाद में भी प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। यहां तीन बड़े अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। इसमें सबसे बड़ा नाम है गाजियाबाद के पुलिस कमिश्रर अजय कुमार मिश्रा का, जिनका तबादला कर दिया गया है। हालांकि अब इनकी जगह गाजियाबाद की जिम्मेदारी आगरा के पुलिस कमिश्नर जे. रवींद्र गौड़ को दी गई है।

पुलिस कमिश्नर और लोनी विधायक के बीच चल रहा था टकराव

दरअसल, इस ट्रांसफर लिस्ट में सबसे प्रमुख नाम गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा का है। पुलिस कमिश्नर और लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर के बीच पिछले कुछ समय से टकराव चल रहा था। यहां तक लोनी विधायक ने अजय कुमार मिश्रा के खिलाफ मोर्चा खोला था। विधायक ने इसकी शिकायत लखनऊ तक की थी, जिसके बाद अब अजय कुमार मिश्रा को गाजियाबाद से हटाया गया। उन्हें प्रयागराज रेंज का आईजी बनाया गया है।

इसके अलावा पीसीएस अधिकारी निखिल चक्रवर्ती को एसडीएम मोदीनगर के पद पर तैनाती दी गई है जबकि लोनी की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट न्यायिक के पद पर आईएएस अधिकारी पूजा गुप्ता को नियुक्त किया गया है। वहीं पीसीएस अधिकारी अजीत सिंह को अपर नगर मजिस्ट्रेट के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

चार जिलों के SP और SSP भी बदले

बता दें कि आगरा के पुलिस कमिश्नर जे. रवींद्र गौड़ को गाजियाबाद का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है जबकि जे. रवींद्र गौड़ की जगह आईपीएस दीपक कुमार को आगरा का पुलिस कमिश्नर बनाया गया।

हालांकि इसके साथ ही चार जिलों के SP और SSP भी बदले गए हैं। SP बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह को SSP बुलंदशहर बनाया गया है। SSP बुलंदशहर श्लोक कुमार को एसएसपी मथुरा बनाया गया है। वहीं इसके साथ SP बागपत अर्पित विजयवर्गीय को SP बाराबंकी बनाया गया है। सूरज कुमार राय, सेनानायक 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ को SP बागपत बनाया गया है।

Next Story