Begin typing your search above and press return to search.
India News

फिरोजाबाद के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग का डिस्लेक्सिया व एडीएचडी से प्रभावित बच्चों की पहचान के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

Varta24Bureau
18 April 2025 6:57 PM IST
फिरोजाबाद के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग का डिस्लेक्सिया व एडीएचडी से प्रभावित बच्चों की पहचान के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
x
डिस्लेक्सिया से संबंधित समस्याओं के निदान और समाधान के लिए 7 दिनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम

फिरोजाबाद। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग फिरोजाबाद के द्वारा डिस्लेक्सिया एवं एडीएचडी से प्रभावित बच्चों की पहचान के लिए मास्टर ट्रेनर्स का सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सभागार मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय फिरोजाबाद में संपन्न हुआ।

अध्यापकों ने प्राप्त किया प्रशिक्षण

इस कार्यक्रम में श्री महावीर कॉलेज, छितरई, टूंडला, फिरोजाबाद के दो विशेष अध्यापकों, सुमन शर्मा एवं रचना शर्मा, के साथ फिरोजाबाद की कई विशेष अध्यापकों ने भी प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के समापन समारोह में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामवर्धन राम और बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पांडे के द्वारा सभी विशेष शिक्षकों ने प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त किया।

डिस्लेक्सिया से संबंधित समस्याओं पर बातचीत

प्रशिक्षण के दौरान विशेष छात्रों में डिस्लेक्सिया से संबंधित समस्त समस्याओं के निदान और समाधान के विषय पर चर्चा की गई। सम्मानित चिकित्सा अधिकारियों ने 7 दिनों तक विशेष शिक्षकों को गहन जानकारी प्रदान की। बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा यह बताया गया कि प्रत्येक विशेष शिक्षक कम से कम 30 से 35 अध्यापकों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे जिससे इस प्रशिक्षण का लाभ लेते हुए विशेष छात्रों को पहचानने में एवं उनके निदान में सहयोग प्रदान हो सके।

Next Story