- Home
- /
- India News
- /
- ट्रैफिक दरोगा की सड़क...
ट्रैफिक दरोगा की सड़क हादसे में मौत, परिवार में शोक की लहर
-ड्यूटी खत्म करके रात में घर जाते समय हुआ हादसा
मोहसिन खान
गाजियाबाद। ट्रैफिक दरोगा की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह मुरादनगर में ट्रैफिक दरोगा के पद पर तैनात थे। हादसा दिल्ली की सीमा के पास हुआ। दरोगा की मौत की सूचना मिलते ही उनके परिवार में मातम फैल गया। परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है। पुलिस के मुताबिक, पीली नंबर प्लेट वाली एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मारी। वह पहले अधिकारियों के गनर भी रह चुके थे।
गाजियाबाद से दिल्ली जाते समय हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि प्रदीप कुमार (47 वर्ष), पुत्र राम लखन, दिल्ली के त्रिलोकपुरी में अपने परिवार के साथ रहते थे। प्रदीप कुमार यूपी पुलिस के एसआई थे। शुक्रवार को उनकी ड्यूटी मुरादनगर में थी, और इससे पहले वह हापुड़ चुंगी पर तैनात थे। वह आईएसबीटी की तरफ जा रहे थे, जब एनएच 24 पर टेल्को टी प्वाइंट के पास एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। मौके पर पीली नंबर प्लेट टूटी हुई मिली, जिससे पुलिस मान रही है कि कार की टक्कर से यह हादसा हुआ। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उनके साथ के पुलिसकर्मियों ने बताया कि ड्यूटी खत्म करने के बाद वह हमेशा बिना चाय के अपने साथियों को नहीं जाने देते थे। कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के साथ भी उनका अच्छा व्यवहार था। गुरुवार को भी प्रदीप कुमार ने साथियों के साथ ड्यूटी खत्म करने के बाद चाय पी थी। प्रदीप कुमार 1998 में पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे।