
- Home
- /
- India News
- /
- मुठभेड़़ में तीन बदमाश...
मुठभेड़़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, दो को लगी गोली, कब्जे से एक बाईक, छह मोबाइल और एक तमंचा बरामद

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी ट्रानिका सिटी थाना पुलिस की मंगलवार देर रात पुस्ता रोड पर चेकिंग के दौरान बाईक सवार तीन बदमाशों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए भेजा है। जबकि एक बदमाश को जेल भेजा है। इनके कब्जे से एक बाईक, छह मोबाइल, एक तमंचा, दो कारतूस बरामद हुए है।
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पुलिस टीम पुस्ता रोड ठोकर नंबर आठ के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दिल्ली सोनिया विहार से एक बाइक पर आ रहे तीन युवकों को चेकिंग के लिए रोका गया। जिस पर उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने तीनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर इनके कब्जे से छह मोबाइल, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए है। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम आफताब निवासी कासिम विहार, राशिद निवासी खुशहाल पार्क और आमिर निवासी राम पार्क ट्रानिका सिटी बताए। इन्होंने बाइक को दिल्ली से चुराना स्वीकार किया।