
- Home
- /
- India News
- /
- बाइक खड़ी करने को लेकर...
बाइक खड़ी करने को लेकर मारपीट हुई, नुकीली चीज से हमला कर तीन घायल किए

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के राम पार्क कॉलोनी में पड़ोसी दुकान के बाहर बाइक खड़ी करने को लेकर मारपीट के बाद पड़ोसी ने नुकीली चीज से हमला कर तीन भाइयों को घायल कर दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राम पार्क कॉलोनी में रहने वाली कमला देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके बेटा किसी काम से बाइक लेकर आया था। उसने अपनी बाइक पड़ोसी हार्डवेयर की दुकान के बाहर खड़ी कर दी। उनके दोनों बेटे भी वहां पहुंच गए। महिला का आरोप है कि दुकान पर बाइक खड़ी करने को लेकर दुकानदार और उनके साथियों ने उनके तीनों बेटों दीपक, सनी और राम कुमार के साथ मारपीट कर दी।
मारपीट के दौरान दुकानदार ने नुकीली चीज से उनके बेटों पर वार कर दिया। जिससे उनके तीनों बेटे घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। कमला देवी ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गोतम ने बताया कि मामले में शिकायत मिली है। पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।