- Home
- /
- Business News
- /
- कंगना रनौत की इमरजेंसी...
कंगना रनौत की इमरजेंसी का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, फैंस ने की जमकर तारीफ
मुंबई। कंगना रनौत की इमरजेंसी का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें कंगना रनौत देश की पहली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं। कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। बता दें कि इमरजेंसी में इंदिरा गांधी के किरदार में कंगना रनौत ने लोगों का दिल जीत लिया है।
कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर इमरजेंसी का ट्रेलर अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, "1975, इमरजेंसी भारतीय इतिहास का एक निर्णायक अध्याय।" आगे उन्होंने लिखा, "इंदिरा-भारत की सबसे शक्तिशाली महिला। उनकी महत्वकांक्षा ने देश को बदल दिया, लेकिन उनका आपातकाल ने इसे अराजकता में डाल दिया।"
बता दें कि ट्रेलर जारी होते ही लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। मेकर्स ने टीजर रिलीज के साथ ही ट्रेलर रिलीज डेट की भी जानकारी शेयर की थी, जिसे देखने के बाद लोग लगातार अपनी राय दे रहे हैं। इमरजेंसी के ट्रेलर पर कंगना के फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "कंगना एक्टिंग क्वीन हैं।" वहीं दूसरे ने लिखा, "इमरजेंसी ग्रैंड रिलीज 17 जनवरी 2025।" एक फैन ने लिखा, "फिल्म की कास्टिंग बेहतरीन है।