
- Home
- /
- India News
- /
- पैसों से भरा बैग छीनने...
पैसों से भरा बैग छीनने वाला बदमाश लालबाग कॉलोनी से गिरफ्तार हुआ, 16800 रुपये, मोबाइल और बाइक बरामद हुए,

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र इंद्रापुरी कॉलोनी में बारात में युवक से पैसों और जेवरात से भरा बैग छीनकर ले जाने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 16800 रुपये, मोबाइल और बाइक बरामद हुई है। गिरफ्तार बदमाश के दूसरे साथी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि बीते 4 फरवरी को इंद्रापुरी कॉलोनी में बारात चढ़त के दौरान युवक से बैग छीनने का मामला सामने आया था। बैग में करीब 45 हजार रुपये, सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, चांदी की तगड़ी, चांदी की पाजेब, पैरो की चुकटी थी। पीड़ित ने मामले में पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बीएनएस की धारा 304 धारा(छीना कर ले जाने) में रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने बैग छिनने वाले बदमाश नदीम निवासी अंसार मस्जिद पूजा कॉलोनी को लालबाग कॉलोनी से गिरफ्तार किया। पूछताछ में नदीम ने बताया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर बाइक पर व्यक्ति से एक बैग छीना था। इसके बाद उनके हिस्से में करीब 20 हजार रुपये आए थे। बाकी पैसा और जेवरात उसके साथी के पास है।