Begin typing your search above and press return to search.
India News

विद्यार्थियों ने फैशन शो व समूह नृत्य से समां बांधा

Aryan
7 March 2025 5:43 PM IST
विद्यार्थियों ने फैशन शो व समूह नृत्य से समां बांधा
x

गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजित ’मेवाड़ अभिव्यक्ति-2025’ के आखिरी दो दिन छात्र-छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया। एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति देकर खूब समां बांधा। नाटक, एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य और फैशन शो में भारत के अनेक राज्यों की अद्भुत छटा देखने को मिली। समारोह में मौजूद अतिथियों ने जीवन में शिक्षकों व गुरुओं का सम्मान करने की विद्यार्थियों को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि युवा सकारात्मक ऊर्जा के साथ देश व समाज को आगे ले जाने में अपना योगदान दें। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि मेवाड़ अभिव्यक्ति-2025 में सैंकड़ों बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाना ही मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का मकसद है। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों में भी बेहतर करने की उनकी कोशिश हमेशा रहती है। उनकी कोशिश रहती है कि बच्चे अपना सर्वांगीण विकास कर मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस से जब बाहर निकलें, श्रेष्ठ करियर बनाएं। समाज और देश की मुख्यधारा से जुड़ें। इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने अपने स्वागत भाषाण में संस्थान की प्रगति से सभी आगंतुकों को अवगत कराया। समूह नृत्य व फैशन शो समारोह के मुख्य आकर्षण रहे। विभिन्न प्रांतों के वेश धरकर मंच पर जब छात्र-छात्राएं पहुंचे तो पूरे सदन में खूब तालियां बजीं। उनकी भाव-भंगिमाओं को देखकर दर्शक खूब उत्साहित हुए। सभी बच्चों की प्रस्तुति प्रशंसनीय रही। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया व निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने आमंत्रित अतिथियों ब्रिगेडियर ब्रजेश पांडेय, तकनीकी ला काउंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री बलदेवराज शर्मा, कविनगर पार्षद शिवम शर्मा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी गुणवंत सिंह जी को गुलदस्ते व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। संचालन अमित पाराशर ने किया।

Next Story