- Home
- /
- India News
- /
- States
- /
- दो हेड कांस्टेबल का...
दो हेड कांस्टेबल का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, एसीपी कार्यालय में हुआ मामला
-दोनों हेड कांस्टेबल के खिलाफ बॉर्डर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई, एक गिरफ्तार हुआ
आरती
गाजियाबाद। लोनी इंद्रापुरी कॉलोनी स्थित एसीपी अंकुर विहार कार्यालय में तैनात दो हेड कांस्टेबलों विपिन कुमार और दिनेश कुमार का पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने पर बॉर्डर थाने में दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने विपिन को गिरफ्तार भी कर लिया है।
सोशल मीडिया पर चार वीडियो वायरल हुए। वीडियो में एसीपी अंकुर विहार कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल विपिन कुमार और दिनेश कुमार कुछ व्यक्तियों से कागजात पर साइन करा रहे हैं। साइन के बाद पुलिस कर्मियों द्वारा व्यक्तियों से पैसे लिए गए। वीडियो में ऑडियो गायब हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लिया। इसके बाद एसआई सोनू कुमार ने लोनी बॉर्डर थाने में शिकायत दी। शिकायत में सोनू कुमार एसआई ने बताया कि बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मिली। वीडियो की जांच की गई तो वीडियो एसीपी कोर्ट अंकुर विहार का है। मामले में जांच की गई तो पता चला कि वीडियो में हैड कांस्टेबल दिनेश कुमार और हेड कांस्टेबल विपिन कुमार द्वारा पब्लिक के व्यक्तियों से उत्कोच(पैसा) लिया गया। वायरल वीडियो में किसी भी प्रकार की ऑडियो सुनाई नहीं दे रही है। इस मामले में बॉर्डर थाने में दिनेश कुमार और विपिन कुमार के खिलाफ बीएनएस की धारा 7 और 13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। हेड कांस्टेबल विपिन कुमार गिरफ्तार
एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसके बाद विपिन कुमार निवासी चंदन की मढैया थाना गुलावठी बुलंदशहर को गिरफ्तार किया गया। फरार दिनेश कुमार की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। एसीपी ने बताया कि दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है। मामले में जांच की जा रही है।