Begin typing your search above and press return to search.
States

गाजियाबाद से मेरठ तक लाखों यात्रियों का कल से सफर होगा आसान

Nandani Shukla
4 Jan 2025 5:43 PM IST
गाजियाबाद से मेरठ तक लाखों यात्रियों का कल से सफर होगा आसान
x

- मेरठ साउथ से आनंद विहार तक लगभग 40 मिनट में तय करेगी नमो भारत रैपिड रेल

मोहसिन खान

गाजियाबाद। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर स्टेशन तक का सफर करेंगे और नमो भारत रैपिड रेल के विस्तार को हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन के दायरे के बढ़ने से मेरठ से लेकर गाजियाबाद तक के लाखों यात्रियों का सफर और भी आसान हो जाएगा। मेरठ साउथ से दिल्ली के आनंद विहार तक लोग महज 40 मिनट में अपना सफर पूरा कर सकेंगे। पीएम मोदी इस दौरान न्यू अशोक नगर स्टेशन का उद्घाटन भी करेंगे। इस स्टेशन के शुभारंभ के बाद ट्रेन 55 किलोमीटर का सफर तय कर सकेगी, जिसमें 11 स्टेशन होंगे। यह ट्रेन 160 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी।

वर्तमान में रैपिड ट्रेन साहिबाबाद से मेरठ दक्षिण तक चल रही है, और फिलहाल यह 42 किलोमीटर का सफर तय करती है। रविवार से इसमें 13 किलोमीटर का नया खंड जोड़ा जाएगा, जिससे ट्रेन अब मेरठ साउथ से आनंद विहार न्यू अशोक नगर तक संचालित होगी।

बता दें कि 20 अक्टूबर 2023 को भी पीएम मोदी ने साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच 17 किलोमीटर के प्राथमिक खंड पर नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। छह मार्च 2024 को मोदीनगर नार्च तक का खंड संचालित किया जाएगा, और 18 अगस्त 2024 को इसे आठ किलोमीटर बढ़ाकर मेरठ साउथ तक विस्तार दिया जाएगा। वर्तमान में दिल्ली सेक्शन का 13 किलोमीटर का अतिरिक्त हिस्सा संचालन के लिए तैयार हो चुका है।

Next Story