Begin typing your search above and press return to search.
State

नमो भारत ट्रेन की महिला पायलट से प्रधानमंत्री ने की बातचीत

Nandani Shukla
6 Jan 2025 3:34 PM IST
नमो भारत ट्रेन की महिला पायलट से प्रधानमंत्री ने की बातचीत
x

-एनसीआर के पांच स्कूल-कालेज के छात्र थे शामिल

मोहसिन खान

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री जिस नमो भारत ट्रेन में सवार थे, उसे महिला पायलट चला रही थी। स्टाफ में भी अधिकांश महिलाएं थीं। जब नमो भारत के पहले चरण का प्रधानमंत्री ने शुभारंभ किया था, तो उस दौरान भी महिला पायलट ने ट्रेन चलाई थी। इससे यह साफ जाहिर होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहे हैं। समाज के लिए भी कहीं न कहीं इसमें 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का संदेश दिया जा रहा है।

ढाई घंटे पूरी तरह बंद रहा रोडवेज बसों का संचालन

कौशांबी बस अड्डे से रोडवेज बसों का संचालन सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर 12:10 बजे तक पूरी तरह बंद रहा। साथ ही मोहननगर से जाने वालीं बसों का सुबह सात बजे से ही संचालन बंद कर दिया गया था।

हजारों यात्रियों को करना पड़ा परेशानी का सामना

इससे डिपो पर पहुंचने वाले हजारों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। लोग बसों के संचालन का इंतजार करते रहे। बड़ी संख्या में लोग वैकल्पिक व्यवस्था कर लौट गए।

दुरबीन से रखी गई नजर

पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में 1800 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। स्टेशन के साथ ही पीएम के रूट पर सभी चेक-चौराहों और स्टेशन के आसपास जवान तैनात थे। दुरबीन से निगरानी की गई। पार्किंग को भी पूरी तरह से बंद रखा गया था। वहीं, सुबह से कार्यक्रम समाप्त होने तक साहिबाबाद स्टेशन से नमो भारत ट्रेन का संचालन भी बंद था। छतों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी।

छात्र, शिक्षक व कामगार बोले - पीएम के साथ सफर करना सपने जैसा कभी सोचा भी नहीं था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सफर करने का मौका मिलेगा। उनके साथ सफर करना बिल्कुल सपने जैसा लग रहा है। हम बार-बार सोच रहे थे कि कहीं सच में यह सपना तो नहीं था," यह कहना था पीएम के साथ साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर स्टेशन तक सफर करने वाले छात्रों, शिक्षकों, कामगारों और इंजीनियरों का।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नमो भारत ट्रेन में 51 छात्रों, शिक्षकों, कामगारों और इंजीनियरों ने सफर किया। इस दौरान किसी छात्र ने मोदी जी को पेंटिंग भेंट की, तो किसी ने उन्हें कविता सुनाई। प्रधानमंत्री के साथ गाजियाबाद और दिल्ली के कुल पांच स्कूल-कालेज के छात्र शामिल थे। छात्रों ने पीएम को डिजिटल इंडिया, नमो भारत ट्रेन, जी-20 समेत विभिन्न प्रकार की पेंटिंग भेंट की। मोदीनगर के इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट के आठ छात्रों ने प्रधानमंत्री के साथ सफर किया।

Next Story