पत्नी को अपमानित करने के बाद पड़ोसी ने की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
-पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया डंडा बरामद किया
मोहसिन खान
गाजियाबाद। मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव मिल्क रावली में विनोद कुमार की पीट-पीटकर की गई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार, यह हत्या पड़ोसी ने गुस्से में आकर की थी, क्योंकि विनोद ने उसकी पत्नी को गाली दी थी। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा आरोपी के पास से बरामद कर लिया है।
एसीपी मसूरी सर्किल सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि गांव मिल्क रावली में मंगलवार रात 35 वर्षीय विनोद कुमार की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। बुधवार सुबह विनोद का शव उसकी चारपाई पर पड़ा हुआ मिला।
एसीपी ने बताया कि 24 घंटे के अंदर इस हत्या का खुलासा कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी पड़ोसी मोहित शर्मा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में मोहित ने बताया कि मंगलवार रात जब वह ड्यूटी से घर लौटा, तो विनोद उसकी पत्नी को गाली दे रहा था। गाली देने से मना करने पर विनोद ने डंडा लेकर हमला करने की कोशिश की। इस पर मोहित ने डंडा छीनकर विनोद के पैरों पर वार कर दिया। इससे विनोद गिर पड़ा और उसके सिर में चोट लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। मोहित ने बताया कि घटना के बाद डर के चलते वह घर से भाग गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद कर लिया है।