- Home
- /
- India News
- /
- States
- /
- फ्लैट के रसोई में आग,...
फ्लैट के रसोई में आग, दमकल की चार गाड़ियों ने समय रहते पाया काबू
- आग लगने के बाद सभी को निकाला गया बाहर
मोहसिन खान
गाजियाबाद। थाना नंदग्राम क्षेत्र के ए ब्लॉक में बने फ्लैट के पहले मंजिल की रसोई में अचानक आग लग गई। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस दौरान सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
दमकल विभाग के चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया कि फायर स्टेशन कोतवाली पर हर्षित नाम के कॉलर ने सूचना दी कि नंदग्राम में एक मकान में आग लग गई है। इस सूचना के बाद फायर स्टेशन कोतवाली से चार फायर टैंकर टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। नंदग्राम ए ब्लॉक पहुंचकर देखा गया कि मकान नंबर 262-259 के पहले फ्लोर की रसोई में आग लगी थी। आग भीषण थी और दूसरे फ्लैट तक भी पहुंच रही थी। दमकल कर्मियों ने फायर यूनिट के हौज पाइप को फैलाया और आग पर काबू पाने की कोशिश की। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस दौरान सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए थे। आग लगने का कारण क्या था, इसकी जांच की जा रही है।