- Home
- /
- India News
- /
- Sports
- /
- सिडनी टेस्ट: भारत को...
सिडनी टेस्ट: भारत को दूसरी पारी में झटके, ऋषभ पंत का अर्धशतक, जडेजा और रेड्डी क्रीज पर
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। टीम इंडिया ने पहली पारी मे 185 रन बनाए थे। मगर ऑस्ट्रेलियाई टीम इस स्कोर तक भी नहीं पहुंच सकी और दूसरे सेशन में 181 रनों पर ढेर हो गई।
भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट लिए। कप्तान बुमराह और नीतीश कुमार रेड्डी ने दो-दो विकेट लिए।
वहीं, भारतीय टीम के दूसरी पारी खेल रही है। भारतीय टीम को पहला झटका स्कॉट बोलैंड ने दिया है। केएल राहुल 20 गेंद पर 13 रन आउट हो गए। उसके बाद यशस्वी जायसवाल का भी बल्ला नहीं चल पाया, वह भी जल्द ही आउट हो गए हैं। स्कॉट बोलैंड ने 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर यशस्वी जायसवाल को बोल्ड कर दिया। यशस्वी जायसवाल- 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
विराट कोहली हमेशा की तरह आज भी फिर फेल हो गए हैं। पहली पारी की तरह ही स्कॉट बोलैंड ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। विराट कोहली ने 12 गेंद पर छह रन बनाया। वहीं, शुभमन गिल 13 रन बनाकर आउट।
इसके बाद ऋषभ पंत ने अच्छे अंदाज से बल्लेबाजी की और अर्धशतक बनाया। इसके बाद वह भी कमिन्स के गैंद पर आउट हो गए। इस समय क्रीज पर रवींद्र जडेजा और नितिश कुमार रेड्डी मौजूद है।