Begin typing your search above and press return to search.
Sports
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी मैच में रोहित शर्मा के बाहर होने पर सिद्धू ने जताई नाराजगी, कहा- जीत-हार के लिए किसी एक खिलाड़ी को दोषी ठहराना गलत
Tripada Dwivedi
4 Jan 2025 4:52 PM IST
x
नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा को टीम से बाहर किए जाने पर पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने नाराजगी जताई। सिद्धू ने कहा कि इस तरह के फैसले या तो सीरीज से पहले या फिर बाद में लिए जाने चाहिए। हमें अपने नायकों को नीचा दिखाने की आदत हो गई है।
उन्होंने आगे कहा कि छह महीने पहले रोहित शर्मा ने भारत को टी20 विश्व कप जिताया था। ऐसे में सीरीज के दौरान कप्तान को हटाना मनोवैज्ञानिक रूप से गलत संदेश देता है और विपक्ष को फायदा पहुंचाता है। जब राजा गिरता है तो शतरंज का खेल खत्म हो जाता है। इस मोड़ पर ऐसा फैसला नहीं होना चाहिए था। जीत या हार के लिए किसी एक खिलाड़ी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।
Next Story