

मुंबई। आईपीएल 2025 में सभी टीमें अपना दमखम दिखाती नजर आ रही है। गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीत शानदार मुकाबला हुआ। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हरा दिया। यह दिल्ली की लगातार चौथी जीत है। जिससे दिल्ली ने अंक तालिका में टॉप स्थान प्राप्त कर लिया है।
इस मैच में केएल राहुल ने अहम भूमिका निभाई है। दिल्ली की जीत का सारा श्रेय केएल राहुल को ही जाता है। उन्होंने 53 गेंद में सात चौके और छह छक्के की मदद से 93 रन की नाबाद पारी खेली। राहुल पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, जो टीम को मदद कर रहा है।
मुश्किल समय में खेली आतशीय पारी
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 163 रन बनाए थे। केएल राहुल ने टीम को जब मैच जिताया जब एक समय में दिल्ली ने तीसरे ओवर में 10 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। 2 विकेट गिरने के बाद राहुल बल्लेबाजी के लिए आए और टीम का जिम्मा अपने कंधो पर ले लिया।
इसके बाद अभिषेक पोरेल और कप्तान अक्षर पटेल भी सस्ते में निपट गए। दिल्ली ने 58 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद राहुल ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर शुरू में तो संभल कर बल्लेबाजी की और स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दिया। एक बार जब वो पूरी तरह से जम गए, उसके बाद उन्होंने खुलकर शॉट्स खेले। 14 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर चार विकेट पर 99 रन था।
होमग्राउंड में जिताया अपनी टीम को
बेंगलुरु राहुल का होमग्राउंड है। इसलिए भी यह मैच जीतना जरुरी था। केएल ने 15वें ओवर में 22 रन बनाए। राहुल को खेलता देख स्टब्स ने भी हिट लगाना शुरू किया। 16वें ओवर में 13 रन और 17वें ओवर में 12 रन बना दिए।
इससे दिल्ली का स्कोर चार विकेट पर 146 रन हो गया। 18वें ओवर में राहुल ने मैच फिनिश कर दिया। उन्होंने छक्का लगाकर मैच खत्म किया।
बनाया शानदार रिकॉर्ड
राहुल ने स्टब्स के साथ नाबाद 111 रन की साझेदारी खेली । जिसके साथ ही एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया। राहुल और स्टब्स की नाबाद 111 रन की पारी दिल्ली कैपिटल्स के लिए पांचवें या इससे नीचे के विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड जेपी डुमिनी और रॉस टेलर के नाम था। उन्होंने 2014 में शारजाह में आरसीबी के खिलाफ ही नाबाद 110 रन की साझेदारी निभाई थी। राहुल की नाबाद 93 रन की पारी आरसीबी के खिलाफ दिल्ली के किसी बल्लेबाज की दूसरी सबसे बड़ी पारी बन गई है। इससे पहले 2016 में क्विंटन डिकॉक (तब दिल्ली की टीम में थे) ने बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ ही 108 रन की पारी खेली थी।
रन चेज में केएल का रिकॉर्ड
केएल राहुल का रिकॉर्ड सफल रन चेज में शानदार रहा है। उन्होंने आईपीएल में सफल रन चेज में 25 पारियों में 71.05 की औसत से 1208 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 148.58 का रहा है। इस दौरान राहुल ने 12 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 98 रन है। अब तक आईपीएल में सफल रन चेज में 56 बल्लेबाजों ने कम से कम 500 रन बनाए हैं। इसमें सिर्फ डेविड मिलर का औसत राहुल से ज्यादा है। मिलर ने सफल रन चेज में 103.70 की औसत से 1037 रन बनाए हैं।