Begin typing your search above and press return to search.
Sport

आईपीएल में अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी में ठोका शानदार शतक, बल्ले और गेंद से किया कमाल

Tripada Dwivedi
24 Jan 2025 7:11 PM IST
आईपीएल में अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी में ठोका शानदार शतक, बल्ले और गेंद से किया कमाल
x

मुंबई। रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच चल रहे मुकाबले में शार्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा। आईपीएल 2024 में अनसोल्ड रहने वाले शार्दुल ने मुंबई की दूसरी पारी में जबरदस्त शतक जड़ा। शार्दुल ने 113 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 119 गेंदों में 19 चौके शामिल रहे। उन्होंने पहली पारी में भी 57 गेंदों पर 51 रन बनाए थे और गेंदबाजी में दो विकेट लेकर अहम योगदान दिया था।

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे इस मुकाबले में जहां फैन्स की निगाहें भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा पर थीं लेकिन रोहित सहित यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, और श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर सके। वहीं शार्दुल ठाकुर ने अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया है कि भले ही आईपीएल में उन्हें मौका न मिला हो, लेकिन वे घरेलू क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।

बता दें, कि शार्दुल ठाकुर जो पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, इस बार आईपीएल नीलामी में 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रहे। किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनके लिए बोली नहीं लगाई। हालांकि, रणजी ट्रॉफी में उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने दिखा दिया कि उनके पास अभी भी काफी दमखम है।

पहली पारी में बल्ले और गेंद से योगदान देने के बाद, शार्दुल ने दूसरी पारी में शतक जड़कर मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। यह प्रदर्शन निश्चित रूप से आईपीएल टीम मालिकों को सोचने पर मजबूर करेगा कि शार्दुल को अनदेखा करना एक बड़ी चूक थी।

Next Story