Begin typing your search above and press return to search.
India News

मेवाड़ में सात दिवसीय एनएसएस का विशेष शिविर शुरू, विद्यार्थियों ने साहिबाबाद गांव में की सफाई, निकाली पोस्टर रैली

Aryan
25 March 2025 1:31 PM IST
मेवाड़ में सात दिवसीय एनएसएस का विशेष शिविर शुरू, विद्यार्थियों ने साहिबाबाद गांव में की सफाई, निकाली पोस्टर रैली
x

गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू हो गया है। पहले दिन स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने साहिबाबाद गांव में साफ सफाई का कार्य किया। इसके बाद स्वयंसेविकाओं ने सरस्वती वंदना एवं लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया।

इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल एवं कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान डॉ. अलका अग्रवाल ने सात दिन चलने वाली विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से ग्रामवासियों के उत्थान के लिए लगन, निष्ठा एवं मेहनत से समाजसेवा का कार्य करने की विद्यार्थियों से अपील की।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में विशेष शिविर की प्रत्येक दिन की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की और गतिविधियों को सार्थक और सफल बनाने के लिए स्वयंसेवकों की सात अलग-अलग टीम तैयार की। निर्धारित थीम पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य पर स्वयंसेवकों ने विविध प्रकार के पोस्टर, स्लोगन एवं पंप्लेंट का निर्माण किया।

पर्यावरण सुरक्षा के लिए अपने घरों एवं आसपास की सफाई, गंदगी, प्लास्टिक का प्रयोग, कूड़ा कचरा प्रबंध, जल भराव, नालियों की सफाई, मच्छर मक्खियों द्वारा फैलने वाले रोग से बचाव, पौधारोपण, शुद्ध पेयजल एवं जल बचाओ आदि विषयों को अपने पोस्टर एव पंपलेट में स्लोगन के साथ चित्रित किया। इस दौरान लोगों के साथ संपर्क कर इन विषयों के प्रति उनको जागरूक करने का प्रयास किया गया।

द्वितीय सत्र में अगले दिन की गतिविधियों की कार्य योजना तैयार की गई। साहिबाबाद गांव के मुख्य मार्ग पर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य पर ग्रामीणवासियों को जागरूक करने के लिए एक पोस्टर रैली का आयोजन किया गया। साथ ही साथ घर-घर जाकर स्वयंसेवकों द्वारा पंपलेट वितरण कर स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ कैंप की आने वाले दिनों की गतिविधियों जिसमें सड़क सुरक्षा अभियान, झुग्गी झोपड़ियां में रहने वाले लोगों को पुराने वस्त्र वितरण, निःशुल्क योग शिविर, निःशुल्क चिकित्सा शिविर, निःशुल्क कानूनी सहायता शिविर एवं सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए नुक्कड़ नाटक किए जाने के बारे में अवगत भी कराया। कार्यक्रम में भूमिका झा, निशि वर्मा, ऋषभ, सौरव कुमार साही, अभिषेक पूनिया, नेहा मिश्रा, नीति राजपूत एवं महक आदि स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Next Story