Begin typing your search above and press return to search.
India News

मेवाड़ में राम बहादुर राय का सम्मान समारोह आयोजित, जानें कौन हैं राय?

Tripada Dwivedi
17 Feb 2025 10:00 PM IST
मेवाड़ में राम बहादुर राय का सम्मान समारोह आयोजित, जानें कौन हैं राय?
x

- वक्ता बोले: राम बहादुर राय का व्यक्तित्व अद्भुत है

- राय साहब हमारे मार्गदर्शक हैं और रहेंगे - डॉ. गदिया

गाजियाबाद। वरिष्ठ पत्रकार एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष राम बहादुर राय को भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किए जाने के उपलक्ष्य में वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सभागार में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रभाष परंपरा न्यास और मेवाड़ शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने राम बहादुर राय के व्यक्तित्व पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि राम बहादुर राय केवल एक पत्रकार ही नहीं, बल्कि सहजता, सरलता और प्रखरता के प्रतीक हैं। वह एक सुलझे हुए राजनीतिक और सामाजिक व्यक्तित्व के स्वामी हैं। वक्ताओं ने यह भी कहा कि राय साहब का व्यक्तित्व शब्दों में परिभाषित करना कठिन है।

कार्यक्रम की शुरुआत सुप्रसिद्ध कवयित्री ज्योति राठौर की सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद, पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. महेश चंद शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार एवं माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति अच्युतानंद मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार बनवारी, मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया तथा निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती एवं भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर उद्घाटन किया।

इस मौके पर अच्युतानंद मिश्र ने कहा कि राम बहादुर राय वह शख्सियत हैं, जिनमें राजनीतिक और सामाजिकता की भरपूर खूबियां हैं। उनके बारे में कुछ कहना उनके व्यक्तित्व को छोटा करने जैसा होगा। भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया है, लेकिन उनका व्यक्तित्व इस सम्मान से कहीं बड़ा है। यह सम्मान समारोह नहीं, बल्कि हमारे लिए खुशी का अवसर है, जिसे हम एक 'गेट-टु-गैदर' के रूप में मना रहे हैं।

पूर्व सांसद डॉ. महेश चंद शर्मा ने कहा कि राम बहादुर राय का व्यक्तित्व वास्तव में अद्भुत है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के रूप में वह कभी कबीरदास और संत रामदास नजर आते हैं, तो कभी प्रखरता में तुलसीदास के समान दिखते हैं।

वरिष्ठ पत्रकार बनवारी ने कहा कि राय साहब के व्यक्तित्व में जो सहजता और सरलता है, वह हर किसी में नहीं होती।

डॉ. अशोक कुमार गदिया ने अपने विचार रखते हुए कहा कि राम बहादुर राय का सम्मान वास्तव में हमारा सम्मान है। उनका व्यक्तित्व पद्म भूषण से भी बड़ा है। वह हमारे मार्गदर्शक हैं और आजीवन रहेंगे।

मेवाड़ की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिश्रा ने किया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ. मधु चतुर्वेदी, उमेश कुमार शर्मा, शोभा सचान, डॉ. मनोज कामदेव, गीता गंगोत्री, संदीप जोशी, अवधेश कुमार सिंह, डॉ. चेतन आनंद, डॉ. गीता रानी, डॉ. वियंता पाल, डॉ. नीतू सिंह, करुण कौशिक, पंकज गौतम समेत दिल्ली-एनसीआर के कई साहित्यकार, मेवाड़ परिवार के सदस्य और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे।

Next Story