Begin typing your search above and press return to search.
India News

महावीर जयंती पर निकाली प्रभात फेरी, लोगों ने भगवान महावीर की वाणी को किया याद

Varta24 Desk
10 April 2025 12:28 PM IST
महावीर जयंती पर निकाली प्रभात फेरी, लोगों ने भगवान महावीर की वाणी को किया याद
x

गाजियाबाद। महावीर जयंती के मौके पर जैन सेवक मंडल के तत्वाधान में महावीर जयंती की शुरुवात पार्शवनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जी से प्रभात फेरी निकाल कर की गई । प्रभात फेरी महावीर वाटिका , नवीन पार्क , जिंदल मार्किट , जैन स्थानक , चेतल्या, सेक्टर दो और तीन के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापिस श्री दिगंबर जैन मंदिर पहुंची ।

प्रभात फेरी में सैकड़ों महिलाओं , पुरुषों और बच्चों ने भाग लिया

जैन सेवक मंडल के अध्यक्ष समाजसेवी विपुल जैन ने बताया कि प्रभात फेरी में सैकड़ों महिलाओं , पुरुषों और बच्चों ने भाग लिया। भगवान महावीर के जयकारों से पूरे साहिबाबाद का माहौल भक्ति मय हो गया । जैन समाज के धर्म प्रेमी बंधुओं , युवा वर्ग और जैन महिला मंडल की महिलाओं ने ढपली और मंजिरों की थाप पर भजन कीर्तन कर भगवान महावीर की वाणी को याद किया।

भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने दो और अहिंसा परमो धर्म पर चलने का प्रण लिया । उपस्थित लोगों में विनय जैन , विशाल जैन , योगेश जैन , नीरज जैन, अनुराग जैन, अनिल जैन , निपुण जैन , नितिन जैन, अनंत जैन , राजीव जैन , अग्रिम जैन , दीपक जैन , सचिन जैन , रचना जैन, सुमन जैन, प्रियंका जैन , संगीता जैन , उमा जैन , अनुराधा जैन , ऋतु जैन , प्रीति जैन , सीमा जैन सहित सैकड़ों गणमान्य लोग प्रभात फेरी में उपस्थित रहे ।

Next Story