Begin typing your search above and press return to search.
India News

हर रविवार नगर निगम लगा रहा गृहकर लगवाने के लिए कैम्प: महापौर

Nandani Shukla
11 Feb 2025 12:38 PM IST
हर रविवार नगर निगम लगा रहा गृहकर लगवाने के लिए कैम्प: महापौर
x

-वार्ड 56 में गंगा अपार्टमेंट, विष्णु एनक्लेव, पंचशील अपार्टमेंट एवं शेवियर अपार्टमेंट में लगेगा कैम्प

- गृहकर लगवाने और जमा करने के लिए जनता रहे जागरूक: महापौर

गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम निरंतर गृहकर लगाने और वसूली पर कार्य कर रहा है लेकिन कुछ कॉलोनियों अभी भी गृहकर लगने से वंचित रह गयी है जिसके लिए महापौर द्वारा नगर आयुक्त एवं अधिकारियों के साथ योजना बनाकर नए गृहकर लगाने एवं गृहकर वसूली के कार्यवाही को लेकर कार्य किया जा रहा है जिसमे सप्ताह में रविवार के दिन सभी ज़ोन में किसी न किसी वार्ड में कैम्प लगाया जा रहे हैं जिससे नगर निगम की आय बढ़ाई जा सके और इसी क्रम में वार्ड 56 के मा.पार्षद मनोज त्यागी द्वारा महापौर सुनीता दयाल से अपने वार्ड के गंगा एनक्लेव, विष्णु एनक्लेव, पंचशील अपार्टमेंट,एवं शेवियर अपार्टमेंट में रविवार को कैम्प लगाने का आग्रह किया जिसमें महापौर द्वारा तत्काल प्रभाव से अधिकारियों से वार्ता कर रविवार को गृहकर हेतु कैम्प लगाने के लिए निर्देशित किया गया और अब रविवार के दिन वार्ड के उपरोक्त 4 स्थलों पर कैम्प लगाकर नए गृहकर एवं गृहकर जमा कराया जाएगा जिससे वार्ड के नागरिकों को सहूलियत मिलेगी और नगर निगम की आय में वृद्धि होगी।

महापौर ने बताया कि नगर निगम द्वारा प्रत्येक रविवार को वार्डो में कैम्प लगाए जा रहे हैं लेकिन शहरवासियों को भी गृहकर लगवाने और समय से जमा करने को लेकर जागरूक रहने की आवश्यकता है। कई बार लोग गृहकर लम्बे समय तक जमा नहीं करते और वह बढ़ता रहता है व ब्याज भी लगता है इसलिए गृहकर समय से लगवाने और जमा करने के लिए लोग जागरूक रहे।

Next Story