Begin typing your search above and press return to search.
India News

सांसद और विधायक ने किया डूंडाहेड़ा क्रॉसिंग अस्पताल का निरीक्षण, CMO-CMS के साथ की बैठक

Tripada Dwivedi
27 Feb 2025 9:30 PM IST
सांसद और विधायक ने किया डूंडाहेड़ा क्रॉसिंग अस्पताल का निरीक्षण, CMO-CMS के साथ की बैठक
x

गाजियाबाद। गाजियाबाद की जनता को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गुरुवार को सांसद अतुल गर्ग और शहर विधायक संजीव शर्मा ने डूंडाहेड़ा क्रॉसिंग स्थित 50 बेड के अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं का गहन अवलोकन किया गया और मरीजों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने के लिए आवश्यक सुधारों पर चर्चा की गई।

विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि अस्पताल का बुनियादी ढांचा सराहनीय है लेकिन कुछ महत्वपूर्ण सुधारों की आवश्यकता महसूस की गई है। हमारा लक्ष्य है कि हर नागरिक को सहज और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। यदि किसी को कोई समस्या आती है, तो हमें अवगत कराएं, ताकि शीघ्र समाधान किया जा सके।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) के साथ बैठक कर अस्पताल में मौजूदा संसाधनों और आवश्यक सुधारों पर चर्चा की गई। जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि नागरिकों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उद्घाटित इस अस्पताल को और अधिक सशक्त एवं सुविधाजनक बनाने के लिए सांसद अतुल गर्ग और विधायक संजीव शर्मा ने आश्वस्त किया कि पाई गई कमियों को शीघ्र दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

इस अवसर पर ललित कश्यप, मंडल अध्यक्ष पवन शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, हेमराज महौर, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा, करण शर्मा, रनिता सिंह, भीम शर्मा, बलप्रीत सिंह सहित कई कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Next Story