तेंदुए से भिड़ी मां: 2 मिनट के संघर्ष में बचाई बेटी की जान
-तेंदुए ने 8 साल की बच्ची पर किया हमला
- मां ने कहा- बेटी के गर्दन और सीने पर किया हमला
मोहसिन खान
बहराइच। आठ साल की मासूम बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी। देर रात लघुशंका के लिए घर के बाहर निकली, तभी पास में छिपे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। तेंदुए ने बच्ची के गले, सीने और कमर पर हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। मौके पर मौजूद बच्ची की मां ने दो मिनट तक संघर्ष कर बच्ची को मौत के मुंह से बचा लिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। भीड़ को देखकर तेंदुआ खेत की ओर भाग गया। घायल बच्ची को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
तेंदुए ने बच्ची पर किया हमला
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज के रमपुरवा बनकटी गांव निवासी कृष्णा नंदन की बेटी सुंदरी (8) अपनी मां के साथ सो रही थी। देर रात लघुशंका के लिए उसकी मां उसे घर के बाहर नल के पास ले गई। तभी पास में घात लगाए बैठे तेंदुए ने बच्ची पर हमला कर दिया और उसके हाथ को जख्मी कर दिया। मां अपनी बेटी को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई। दोनों के बीच करीब दो मिनट तक संघर्ष चला। इसी दौरान अन्य ग्रामीण और परिजन मौके पर आ गए। तेंदुआ बच्ची को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।
बच्ची का इलाज जारी
घायल बच्ची को परिजन एंबुलेंस की मदद से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। बच्ची की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
मां का बयान
मां विमला ने बताया, "मेरी बच्ची को तेंदुए ने काट लिया है। उसकी गर्दन और सीने पर घाव हैं। पहले हम उसे सीएचसी लाए थे, अब जिला अस्पताल ले जा रहे हैं। तेंदुए ने मुझ पर हमला नहीं किया, लेकिन मेरी बेटी को दबोच लिया था। मैं उसे अपनी ओर खींच रही थी। जब मैंने शोर मचाया, तो गांव के लोग आ गए। इसी कारण तेंदुआ भाग गया, नहीं तो वह मुझ पर भी हमला कर सकता था।"
वन विभाग की लापरवाही
ग्रामीण अवधेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना वन विभाग को दी गई थी, लेकिन मौके पर कोई वनकर्मी नहीं पहुंचा। इससे पहले भी तेंदुआ गांव में बच्चों और पालतू मवेशियों पर हमला कर चुका है। बावजूद इसके, तेंदुए को पकड़ने की कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
रविवार शाम को भी कोतवाली मुर्तिहा के ग्राम धर्मापुर निवासी श्रीचंद (35) पर तेंदुए ने हमला किया था।
वन विभाग का बयान
प्रभागीय वनाधिकारी बी. शिवशंकर ने बताया, "एक बच्ची पर तेंदुए ने हमला किया है। फिलहाल बच्ची की हालत ठीक है। तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया है, और उसकी तलाश की जा रही है। ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।"