Begin typing your search above and press return to search.
Business News

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: मुख्य आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार, तीन अन्य पहले ही जेल में

Tripada Dwivedi
6 Jan 2025 1:05 PM IST
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: मुख्य आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार, तीन अन्य पहले ही जेल में
x

जगदलपुर। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के आरोपी को बीती रात में एसआईटी की टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। उसे बीजापुर लाया जा रहा है। जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ पुलिस ने सुरेश की पत्नी को कांकेर जिले से गिफ्तार किया है।

वहीं, पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या में शामिल तीन आरोपी रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए हैं। अब मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को भी एसआईटी की टीम ने पकड़ लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी के कुछ बैंक अकाउंट को सीज किया है। वहीं प्रशासन ने सुरेश चंद्राकर द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को प्रशासन ने जेसीबी चलाकर हटा दिया हैं।

बता दें, कि सड़क निर्माण में 120 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार उजागर करने वाले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या कर दी गई थी। आईजी ने बताया कि दो लोगों ने मिलकर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की थी। ठेकेदार के मुंशी रामटेके और उसके भाई रितेश चंद्राकर ने वारदात को अंजाम दिया था। मुकेश पर स्टील रॉड से हमला किया गया था। वारदात के बाद सबूत मिटाने की कोशिश की गई थी।

Next Story