Begin typing your search above and press return to search.
India News

मीठापुर सिज्वान नगर, डूंडाहेड़ा, बेहरामपुर में लोगों ने हड़पी नगर निगम की भूमि, बुलडोजर कार्यवाही हुई

Varta24Bureau
9 April 2025 5:13 PM IST
मीठापुर सिज्वान नगर, डूंडाहेड़ा, बेहरामपुर में लोगों ने हड़पी नगर निगम की भूमि, बुलडोजर कार्यवाही हुई
x
मौके पर सरकारी संपत्ति पर मिला अवैध निर्माण, महापौर ने कहा किया जाए ध्वस्तीकरण

गाजियाबाद। महापौर सुनीता दयाल द्वारा शहर में सरकारी भूमि बचाओ अभियान चलाया जा रहा है जिसमे वह बड़े-बड़े अतिक्रमण को स्वयं नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों के साथ खड़े होकर ध्वस्त करा रही हैं और कोई शिकायत मिलती है तो स्वयं भी निरीक्षण करने जाती हैं।

महापौर ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए

महापौर को मीठापुर सिज्वान नगर खसरा न 333, डूंडाहेड़ा में खसरा न 123, 122, बेहरामपुर में खसरा न 164, डूंडाहेड़ा में खसरा न 106 और 193, 194 पर अवैध कब्जा करने की जानकारी प्राप्त हुई, जिसमें महापौर ने मौके पर सम्पत्ति के सभी अधिकारी, जोनल प्रभारी की टीम और स्थानीय पार्षद को मौके पर बुलाकर जमीनों का निरीक्षण किया और मौके पर नगर निगम की भूमि पर कब्जा पाया। अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में भी यहाँ तोड़ फोड़ की जा चुकी है, लेकिन दोबारा निर्माण कर लिया गया है। जिसको लेकर महापौर ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए और बहरामपुर में 5500 वर्गमीटर भूमि पर प्लॉटिंग ध्वस्त कराई गई, जिसकी कीमत लगभग 20 करोड़ है। बाकी की कार्यवाही शनिवार में की जानी सुनिश्चित की गई है जिसमे डूंडाहेड़ा और मीठापुर पर कार्यवाही की जानी है।

बड़ी तादात में लोगों ने भूमि पर किया हुआ है कब्जा

महापौर सुनीता दयाल ने अवैध मकान बनाने वाले सभी लोगों को समझाया है कि आप अपना सामान समय से निकाल लें, जिससे आपके सामान का नुकसान न हो पाए। सुरेश कुमार त्यागी, जगवीर एवं श्याम लाल द्वारा नगर निगम की भूमि में कमरे बनाकर और खेती जमा पर देकर पैसा कमाया जा रहा है जिसको लेकर महापौर ने सख्त विधिक कार्यवाही के आदेश दिए और जल्द भूमि खाली कराने को कहा गया।

महापौर द्वारा बताया गया कि नगर निगम की बहुत बड़ी तादात में भूमि पर लोगों ने कब्जा किया हुआ है और कब्जा कर कोर्ट में केस डाल देते हैं जिससे कोई कार्यवाही नहीं हो पाए। लेकिन हम लीगल रूप से कोर्ट में केस अपने पक्ष में कराकर अधिकतम भूमि को कब्जे से मुक्त कराएंगे। इसी प्रकार उपरोक्त स्थानों की सूचना मिली और निरीक्षण किया गया, सभी से वार्ता उपरांत ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है और भविष्य में भी भूमाफियाओं की कमर तोड़ने का कार्य किया जाएगा।

Next Story