Begin typing your search above and press return to search.
Business News

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस का खतरा: नागपुर में दो संदिग्ध मामले, जांच जारी

Tripada Dwivedi
7 Jan 2025 12:05 PM IST
भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस का खतरा: नागपुर में दो संदिग्ध मामले, जांच जारी
x

नागपुर। चीन में फैल रहा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस अब भारत में भी पहुंच चुका है। सबसे पहले कर्नाटक में संक्रमण का मामला सामने आया था। उसके बाद तमिलनाडु, गुजरात में मामले पाए गए। अब महाराष्ट्र में भी एचएमपीवी संक्रमण का मामला सामने आया है। नागपुर में एचएमपीवी के दो संदिग्ध मरीजों की पहचान की गई है। मरीजों की उम्र सात और 13 साल बताई जा रही है।

स्वास्थ्य उप निदेशक शशिकांत शंभरकर ने बताया कि निजी अस्पताल में बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों मरीजों का इलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया है। अब इन दोनों संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट को नागपुर के एम्स में जांच के लिए भेजा गया है।

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने देश में श्वसन संबंधी बीमारियों की वर्तमान स्थिति और इसके प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की स्थिति की समीक्षा की। राज्यों को निवारक उपायों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने की सलाह दी गई है। राज्यों को ILI/SARI निगरानी को मजबूत करने और उसकी समीक्षा करने की भी सलाह दी गई है।


Next Story