Begin typing your search above and press return to search.
India News

शालीमार गार्डन में इन्वर्टर की बैटरी फटने से घर में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Aryan
2 March 2025 10:42 AM IST
शालीमार गार्डन में इन्वर्टर की बैटरी फटने से घर में लगी आग, बड़ा हादसा टला
x

गाजियाबाद। गाजियाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो स्थित फ्लैट में देर रात आग लग गई। यह आग घर में रखे इनवर्टर बैटरी फटने से लगी है। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। इस हादसे में कोई जनानी नहीं हुई है।

पीड़ित फ्लैट मालिक विजय झा के फ्लैट में रात धमाके की आवाज के साथ आग धधक गई। विजय झा ने बताया कि हादसे के समय घर में बच्चे अकेले थे। वह पत्नी के साथ सोसायटी में टहलने गए थे। धमाके की आवाज सुनते ही वह खुद और सोसायटी के लोग फ्लैट की तरफ दौड़े। लोगों ने तुरंत सोसायटी में रखे अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया। बताया कि आग इन्वर्टर के पास से लगी थी और धमाका उसकी बैटरी फटने का था। इन्वर्टर बालकनी की तरफ रखे होने की वजह से आग घर में नहीं फैल पाई। हालांकि आग से उसके आसपास लगे पर्दे व पेंटिंग जलकर राख हो गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

Next Story