- Home
- /
- Business News
- /
- एचएमपीवी वायरस का भारत...
एचएमपीवी वायरस का भारत में दस्तक! बेंगलुरु में आठ महीने की बच्ची संक्रमित
नई दिल्ली। चीन में फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण ने भारत में एंट्री ले ली है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि बेंगलुरु में एक आठ महीने की बच्ची एचएमपीवी संक्रमित पाई गई है। हालांकि, अभी तक भारत में एचएमपीवी का केस मिलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
दरअसल, इन दिनों चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) का प्रकोप फैल रहा है। वायरस से बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने की सूचना आ रही हैं। इसे लेकर भारत में भी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। कई राज्यों ने एडवाइजरी और अलर्ट जारी किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु के बैपटिस्ट अस्पताल में एचएमपीवी वायरस जैसे लक्षण आठ महीने की बच्ची में पाया गया हैं। हालांकि बच्ची में संक्रमण की पुष्टि एक निजी लैब में हुई है। कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उनकी प्रयोगशाला में नमूने की जांच नहीं हुई है। निजी अस्पताल की रिपोर्ट में यह सामने आया है। नमूने को सरकारी प्रयोगशाला में भेजा गया है।