Begin typing your search above and press return to search.
India News

Ghaziabad: राज नगर एक्सटेंशन में बनेगा कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, जानें कितनी दुकानों के साथ होंगे हॉल और कैफेटेरिया

Varta24Bureau
12 April 2025 5:12 PM IST
Ghaziabad: राज नगर एक्सटेंशन में बनेगा कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, जानें कितनी दुकानों के साथ होंगे हॉल और कैफेटेरिया
x
3 मंजिला इमारत का होगा सुंदर स्वरूप, महापौर ने किया शिलान्यास

गाजियाबाद। राज नगर एक्सटेंशन स्थित पुलिस चौकी के बराबर में नगर निगम की भूमि पर 2 करोड़ 25 लाख की लागत से अवस्थापना निधि के अंतर्गत नगर निगम का कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। जिसका आज महापौर सुनीता दयाल ने शिलान्यास किया है। इसमें 3 मंजिला इमारत बनेगी जिसमें 2 हॉल, 27 दुकानें, कैफेटेरिया, शौचालय एवं पेड़ पौधे हरियाली आदि का कार्य किया जाएगा।

इतना बजट हुआ तय

महापौर सुनीता दयाल लगातार नगर निगम की भूमि को कब्जा मुक्त करा रहीं है और पूर्व में यह भूमि भी कब्जे में थी। तब महापौर सुनीता दयाल ने ही शिकायत मिलते ही तोड़ फोड़ की कार्यवाही कराई थी एवं नगर नीवं की भूमि को बचाने के लिए उन्होंने नगर आयुक्त से साथ बैठक कर नगर निगम की दुकाने बनाने की योजना बनाई और फिर अवस्थापना निधि की बैठक में कॉम्प्लेक्स के प्रस्ताव पर 2 करोड़ 25 लाख के बजट की मोहर लगाई। इसका आज निर्माण कार्य भी शुरू कराया गया है।

उपरोक्त कॉम्प्लेक्स बनाए जाने से नगर निगम की भूमि कब्जा मुक्त रहेगी और नगर निगम की आय भी बढ़ेगी। नगर निगम में दुकान एवं कॉम्प्लेक्स की आदि बनाने की गति धीमी हो गई थी जिसमें अब तेजी आएगी और नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए अलग अलग तरह से कार्य किया जा रहा है।

महापौर ने कॉम्प्लेक्स के बारे में बताया

महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि नगर निगम के आय के साधन बढ़ाने के लिए हम सबने एक कदम बढ़ाया है एवं इसी प्रकाश कैला भट्टा व क्रोसिंग में भी आय बढ़ाने के एवं जनता की सुविधाओं के लिए नई-नई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। यह कॉम्प्लेक्स बहुत ही सुंदर बनेगा और चारों ओर हरयाली और पार्किंग की सुविधा भी रहेगी।

Next Story