Begin typing your search above and press return to search.
India News

बुलंदशहर की फैक्ट्री में गैस रिसाव से हादसा, दो कर्मचारियों की मौत, एक घायल

Tripada Dwivedi
21 Jan 2025 5:26 PM IST
बुलंदशहर की फैक्ट्री में गैस रिसाव से हादसा, दो कर्मचारियों की मौत, एक घायल
x

बुलंदशहर। बुलंदशहर के सिकंदराबाद स्थित बीएटीएक्स एनर्जीज कंपनी में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ। गैस रिसाव के कारण दो कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में ट्रायल के दौरान बॉयलर में गैस सिलेंडर लगाने के दौरान गैस का अधिक मात्रा में रिसाव हुआ। जिसके बाद इस हादसे में गुलावठी क्षेत्र के बसाईच निवासी सत्येंद्र और संभल मुरादाबाद निवासी अंशुल चौहान की मौत हो गई। वही, गिरीश नामक एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में उसका इलाज जारी है।

तीनों कर्मचारियों को नोएडा के कैलाश अस्पताल से फॉर्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया। उपचार के दौरान सत्येंद्र और अंशुल ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे सत्येंद्र के परिजनों ने शव को फैक्टरी पर लाने और प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर गेट के बाहर प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए। इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने आक्रोशित परिजनों को शांत कर स्थिति को संभाला।

Next Story