
- Home
- /
- India News
- /
- महिलाओं के साथ ठगी...
महिलाओं के साथ ठगी करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार हुए, जेवरात व नकदी बरामद हुई

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी थाना अंकुर विहार थाना पुलिस ने महिलाओं के साथ टप्पेबाजी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफतार किया है। पकड़े गए आरोपियों से सोने-चांदी के जेवर और दो हजार की नकदी बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि बीती 18 मार्च को ऑटो सवार टप्पेबाजों ने महिला को चेकिंग का भय दिखाकर उसके जेवर जेवर और 2200 रुपये की नकदी ठग ली थी और फरार हो गए थे। ठगी की शिकार महिला ने अंकुर विहार थाने में केस दर्ज कराया था। एसीपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अमित कश्यप निवासी खिचडीपुर थाना गाजीपुर मंडी दिल्ली और मूल निवासी ग्राम मालेंडी थाना गढीपुख्ता शामली, नूर इमाम निवासी अंसार विहार अंकुर विहार, विरेंद्र बंसल निवासी करावनल नगर दिल्ली और प्रमोद निवासी संगम विहार लोनी बार्डर बताए। एसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के साथ नरेश उर्फ मोटा निवासी गंगा विहार और सोनू निवासी खिचडीपुर दिल्ली फरार चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से सोने और चांदी के जेवर व दो हजार की नकदी बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि बीती 22 मार्च को रामपार्क ट्रोनिका सिटी और 23 मार्च को खजूरी चौक दिल्ली में महिलाओं के साथ ठगी की वारदात की थी।