- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- बागपत में धार्मिक...
बागपत में धार्मिक कार्यक्रम का मंच टूटने से पांच लोगों की मौत, 75 घायल
गाजियाबाद। बागपत के बड़ौत में श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज में आयोजित हो रहे धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंच टूट गया। इस घटना में पांच लोगों तरसपाल जैन (75) पुत्र हुकमचंद गांधी रोड इमली वाली गली, अमित (40) पुत्र नरेश बिनोली रोड बड़ौत, ऊषा (65) पत्नी सुरेंद्र बड़ौत, अरुण, अन्य की मौत हो गई है, 75 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि निर्वाण महोत्सव के तहत यहां धार्मिक कार्यक्रम होना था, यहां 65 फीट ऊंचा मंच बनाया गया था। इसकी सीढ़ियां टूट गई। बताया जा रहा है कि जैन कॉलेज परिसर में स्थापित मानस्तम्भ में विराजमान प्रतिमा जी का अभिषेक करने के लिए लगाई गई अस्थायी सीढ़ियां गिर गई हैं। इससे श्रद्धालु नीचे दब गए और भगदड़ मच गई। घटना के बाद थाने लोगों ने एंबुलेंस फोन किया। एम्बुलेंस नहीं मिलने पर घायलों को ई रिक्शा में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद पुलिस फोर्स मौके पर भेजा गया।