Begin typing your search above and press return to search.
Entertainment

Paatal Lok, Season 2: पाताल लोक सीजन 2 का पहला टीजर रिलीज, नए रोमांच का किया खुलासा

Nandani Shukla
3 Jan 2025 5:40 PM IST
Paatal Lok, Season 2: पाताल लोक सीजन 2 का पहला टीजर रिलीज, नए रोमांच का किया खुलासा
x

Paatal Lok, Season 2: अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे पॉपुलर सीरीज में से एक, पाताल लोक, अपने सीजन 2 के साथ लौट रही है। बता दें कि पाताल लोक सीजन 2 का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसे देखकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिला है। इस टीजर में आपको सीरीज के हीरो हाथी राम चौधरी का किरदार निभाने वाले एक्टर जयदीप अहलावत नजर आएंगे। जयदीप पाताल लोक जाने के लिए नीचे उतरते हुए नजर आएंगे, और जैसे-जैसे वह नीचे उतरते हैं, उनकी हालत में बदलाव होते हुए दिख रहे हैं।

आपको बता दें कि पाताल लोक का सीजन 1 साल 2020 में आया था। अब पाताल लोक सीजन 2 को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स तले पाताल लोक सीजन 1 और 2 दोनों को बनाया गया है। नए सीजन में जयदीप अहलावत के साथ इश्वाक सिंह, गुल पनाग, तिलोत्तमा शर्मा और अन्य सितारे नजर आएंगे। ये सीरीज 17 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

पाताल लोक सीजन 2 के जारी टीजर में आप देख सकते हैं कि जयदीप अहलावत को लिफ्ट में चढ़ते हुए दिखाया गया है, जिसमें उनका लुक काफी शार्प है। लिफ्ट में वह एक गांव में रहने वाले आदमी के बारे में बताते हैं, जिसे कीड़ों से नफरत है। वह आदमी कीड़ों से दूरी बनाए रखता है और उन्हें दिखने पर मार देता है। एक दिन शख्स के घर में एक कीड़ा जाता है, जिसे मारकर वह हीरो बन जाता है। कुछ दिन चैन की नींद सोने के बाद, शख्स अपने घर में फिर वही कीड़ा पाता है, लेकिन इस बार एक कीड़ा नहीं है, बल्कि 100-1000 हैं। जयदीप कहते हैं, "क्या सोचा था, एक कीड़े को मार दिया तो सब खत्म हो गया? ऐसा थोड़ी न होता है पाताल लोक में।"

Next Story