Begin typing your search above and press return to search.
Business News

इंडिया गेट का नाम बदलकर 'भारत माता द्वार' करने की मांग, भाजपा अल्पसंख्यक विंग प्रमुख ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

Tripada Dwivedi
6 Jan 2025 4:48 PM IST
इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार करने की मांग, भाजपा अल्पसंख्यक विंग प्रमुख ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
x

नई दिल्ली। हाल के दिनों में राज्य, सड़क और रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जा रहे हैं। इसी क्रम में अब दिल्ली के ऐतिहासिक इंडिया गेट का नाम भी चर्चा में है। भाजपा अल्पसंख्यक विंग के राष्ट्रीय प्रमुख जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इंडिया गेट का नाम बदलकर 'भारत माता द्वार' रखने का अनुरोध किया है।

उन्होंने पीएम मोदी को पत्र में लिखा कि आपके नेतृत्व में भारत के 140 करोड़ भारतीय भाई-बहनों के दिल में राष्ट्र प्रेम एवं भारतीय संस्कृति के प्रति प्यार में समर्पण की भावना बढ़ी हैं। जिस प्रकार से आपके कार्यकाल में मुगल आक्रांता एवं लुटेरे अंग्रेजों द्वारा दिए गए घाव को भरा गया है एवं गुलामी के दाग को धोया है, इससे पूरे भारत में खुशी है।

उन्होंने आगे लिखा कि पीएम मोदी जैसे आपने करूर मुगल औरंगजेब के नाम पर बनी रोड का नाम बदलकर ए.पी.जे. कलाम रोड किया, इंडिया गेट पर लगे किंग जॉर्ज पंचम की मूर्ति हटाकर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति लगाई एवं राजपथ का नाम कर्तव्य पथ करके भारत की संस्कृति से जोड़ा है। उसी प्रकार से इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार करने की कृपा करें। इंडिया गेट को भारत माता द्वार करने से उस स्तंभ पर दर्ज हजारो शहीद देशभक्तों के नाम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Next Story