Begin typing your search above and press return to search.
India News

सन वैली में 'साइबर अपराध जागरूकता' कार्यशाला का आयोजन

Nandani Shukla
4 Feb 2025 3:19 PM IST
सन वैली में साइबर अपराध जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
x

गाजियाबाद। आज सन वैली इंटरनेशनल स्कूल में विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या प्रीति गोयल के तत्वावधान में साइबर अपराध से बचाव के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में संदीप कुमार (एसएचओ, कौशांबी पुलिस विभाग) और अन्य चार सहायक पुलिस अधिकारियों ने युवा पीढ़ी को जागरूक करने का उत्तरदायित्व संभाला। उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर अपराध से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

कार्यशाला में ऑनलाइन सुरक्षा, अज्ञात लिंक को कॉपी-पेस्ट करने से होने वाले दुष्परिणामों, ओटीपी साझा न करने, और वित्तीय लेन-देन केवल अधिकृत बैंक माध्यमों से करने जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

विद्यालय के छात्रों ने अपने व्यक्तिगत अनुभव भी साझा किए, और उनके समाधान जानने का प्रयास किया। उपस्थित अधिकारियों ने उन्हें उचित समाधान देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया।

पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को सतर्क रहने, किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने, अज्ञात फोन कॉल्स और संदेशों से बचने, तथा साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत पुलिस हेल्पलाइन या साइबर सेल से संपर्क करने का परामर्श भी दिया।

प्रधानाचार्या प्रीति गोयल ने इस जागरूकता अभियान के लिए पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि वे साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें और दूसरों को भी सतर्क करें। विद्यार्थियों को जागरूक बनाने हेतु विद्यालय द्वारा उठाया गया यह कदम अत्यंत सराहनीय है।

Next Story