Begin typing your search above and press return to search.
India News

महाकुंभ के महाजाम पर सीएम योगी का गुस्सा! आईपीएस अफसरों की ली क्लास

Nandani Shukla
11 Feb 2025 11:55 AM IST
महाकुंभ के महाजाम पर सीएम योगी का गुस्सा! आईपीएस अफसरों की ली क्लास
x

प्रयागराज। प्रयागराज की ओर आ रहे श्रद्धालुओं की संख्या में किसी प्रकार की कमी होती हुई नहीं दिख रही है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक 44.74 करोड़ लोग महाकुंभ में पहुंचे हैं। सरकार के अनुमान के अनुसार, महाकुंभ की शुरुआत 13 फरवरी को हुई थी और पूरी अवधि में कुल 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद थी, जो अब पहले ही पार हो चुका है, जबकि महाकुंभ 26 फरवरी तक जारी रहेगा।

प्रयागराज और उसके आसपास के जिलों में ट्रैफिक जाम की समस्याओं के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के तमाम आला अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। मुख्यमंत्री योगी के निशाने पर खासकर जोन के एडीजी भानु भास्कर और एडीजी ट्रैफिक सत्यनारायण थे। इन दोनों अधिकारियों को हड़काते हुए उन्होंने कहा कि पूरे प्रयागराज की जिम्मेदारी आप लोगों पर थी, लेकिन चाहे भगदड़ का दिन हो या फिर दिनों की भीषण ट्रैफिक अव्यवस्था, आप लोगों ने गैर जिम्मेदाराना काम किया है।

साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जिस तरीके से आला अधिकारी मेले के प्रमुख स्नान के दौरान मौके से नदारद रहे। उसे देखते हुए कई अधिकारियों के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई की जा सकती है।

Next Story