Begin typing your search above and press return to search.
Business News

नक्सली हमले में शहीद जवानों को सीएम विष्णु देव साय ने दी श्रद्धांजलि, कहा- बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

Tripada Dwivedi
7 Jan 2025 12:35 PM IST
नक्सली हमले में शहीद जवानों को सीएम विष्णु देव साय ने दी श्रद्धांजलि, कहा- बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
x

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीजापुर में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में शहीद हुए डीआरजी जवानों को कंधा देकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सली हताश और बौखलाहट में इस तरह की कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। इस हमले में डीआरजी और बस्तर के आठ वीर जवान शहीद हो गए, साथ ही एक नागरिक ड्राइवर की भी जान चली गई।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मैं अमर जवानों को नमन करता हूं और उस बहादुर ड्राइवर को भी श्रद्धांजलि देता हूं, जिसने कर्तव्य निभाते हुए प्राणों की आहुति दी। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। ये शहीद छत्तीसगढ़ की भलाई और सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर गए हैं। राज्य सरकार उनके परिवारों के साथ खड़ी है और नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई को और मजबूती से लड़ा जाएगा।

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ने सुरक्षा बलों को अलर्ट रहने और नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बता दें, कि सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने IED विस्फोट कर एक वाहन को उड़ा दिया था जिसमें दंतेवाड़ा के आठ जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए थे।

Next Story