Begin typing your search above and press return to search.
India News

मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में छत्रपति शिवाजी जयंती समारोह आयोजित

Tripada Dwivedi
19 Feb 2025 5:01 PM IST
मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में छत्रपति शिवाजी जयंती समारोह आयोजित
x

देश को चाहिए शिवाजी जैसा महापुरुष – डॉ. गदिया

गाजियाबाद। मां, शिक्षक और गुरु ही एक बच्चे के व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं और छत्रपति शिवाजी महाराज इसका उत्कृष्ट उदाहरण हैं। शिवाजी को छत्रपति शिवाजी बनाने में उनकी मां, चाचा और गुरु की महत्वपूर्ण भूमिका रही। राजस्थान के महाराणा सांगा परिवार से सम्बद्ध सिसोदिया वंश के शिवाजी जैसा निर्भीक योद्धा, कुशल प्रशासक और साम्प्रदायिक सौहार्द्र का प्रणेता आज तक कोई नहीं हुआ। उनके आदर्शों पर चलकर युवा देश और समाज के प्रति अपना जीवन सार्थक रूप से समर्पित कर सकते हैं।

वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विवेकानंद सभागार में आयोजित छत्रपति शिवाजी जयंती समारोह में इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने ये विचार व्यक्त किए। उन्होंने शिवाजी की जीवनी के कुछ प्रेरणादायक अंश विद्यार्थियों को सुनाए और बताया कि गुरिल्ला युद्ध की अवधारणा विश्व में सबसे पहले शिवाजी ने दी। उन्होंने कम संसाधनों और सीमित योद्धाओं के बावजूद दुश्मनों की विशाल सेना को हराने में सफलता प्राप्त की।

डॉ. गदिया ने कहा कि समय, काल और परिस्थिति के अनुसार हमें अपने तौर-तरीके बदलने होंगे, यही सीख हमें शिवाजी देते हैं। उनके पास निडर और वफादार सेनापति थे, जिनकी सहायता से उन्होंने हर युद्ध में विजय प्राप्त की। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि सफलता हासिल करनी है तो अपनी सोच बदलो, जागरूक बनो और दूरदृष्टि अपनाओ। सबसे प्रेमभाव से रहो और कटुता त्यागो।

मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने कहा कि महापुरुष हमारे प्रेरणास्रोत होते हैं और उनके आदर्शों को अपनाकर हम अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं। उन्होंने छत्रपति शिवाजी के जीवन के कुछ प्रेरणादायक प्रसंग भी सुनाए।

समारोह में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, शिवाजी पर संभाषण, समूह गान, एकल गान और कविताएं प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में जाह्नवी, यशी गुप्ता, कनिष्का, रोशन, गीतांजलि, अनिरुद्ध, स्वाति सैनी, जया, रोशन एंड ग्रुप शामिल रहे।

कार्यक्रम में शिक्षकों और विद्यार्थियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। समारोह का संचालन बीबीए के विद्यार्थियों कशिश मेहरा और आयुष मिश्रा ने किया।

Next Story