Begin typing your search above and press return to search.
India News

पेट्रोल पंप पर दबंगों ने कर्मचारियों के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल

Aryan
9 March 2025 6:33 PM IST
पेट्रोल पंप पर दबंगों ने कर्मचारियों के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल
x

गाजियाबाद। लोनी ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र के पावी स्थित पेट्रोल पंप पर दबंगों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की।मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि ट्रानिका सिटी पर अंकित शर्मा पुत्र मुन्ना लाल शर्मा न्यू विकाश नगर ने तहरीर दी गई कि बाइक सवार चालक व उसके 12 अज्ञात दोस्तों ने उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में रिकॉर्ड दर्ज की थी। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की। एसीपी ने बताया कि मारपीट के आरोपी खुर्शीद, राशिद उर्फ खुर्शीद, शहजाद, भूरा उर्फ फुरकान और मोइन निवासी पावी सादकपुर को ग्राम पावी से गिरफ्तार किया गया। कब्जे से बरामद हुई। गिरफ्तार बाइक सवार खुर्शीद उर्फ खुशी ने बताया गया कि वह पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल भरवा रहा था। उसे लगा कि कर्मचारी द्वारा कम तेल भरा गया है। इसी बात को लेकर पंप का कर्मचारी मेरे साथ उलझ रहा था। इसके बाद उसने फोन करके अपने साथियों को बुलाया।

Next Story