Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

आया चिल्ला रही थी, बेटा रो रहा था...जानें सैफ अली खान ने अपने बयान और क्या-क्या बातें कहीं ?

Nandani Shukla
24 Jan 2025 12:05 PM IST
आया चिल्ला रही थी, बेटा रो रहा था...जानें सैफ अली खान ने अपने बयान और क्या-क्या बातें कहीं ?
x

मुंबई। सैफ अली खान पर हुए हमले का मामला लगातार नए मोड़ ले रहा है। इस मामले में पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। गुरुवार की शाम को पुलिस ने अभिनेता का बयान दर्ज किया। पूछताछ के दौरान अभिनेता ने घटना का विस्तृत विवरण साझा किया।

रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ ने घटना को याद करते हुए बताया कि वह और उनकी पत्नी, अभिनेत्री करीना कपूर खान, सतगुरु शरण बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर स्थित अपने बेडरूम में थे। तभी उन्होंने अपने छोटे बेटे, जहांगीर (जेह), की आया की चीख सुनी। चीख सुनकर जागने पर सैफ और करीना तुरंत अपने बेटे के कमरे की ओर दौड़े, जहां उन्होंने कथित हमलावर को देखा।

सैफ ने पुलिस को बताया कि आया, एलियामा फिलिप्स, डरी हुई थी और जोर-जोर से चिल्ला रही थीं, जबकि जेह डर के मारे रो रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब सैफ ने आरोपी को रोकने की कोशिश की, तो उसने चाकू से अभिनेता की पीठ, गर्दन और हाथों पर कई वार किए।

Next Story