Begin typing your search above and press return to search.
Bollywood

सीएम योगी ने नोएडा को आज दिया तोहफा! माइक्रोसॉफ्ट कार्यालय का किया भूमि पूजन, जानें और क्या-क्या ?

Varta24 Desk
8 March 2025 2:55 PM IST
सीएम योगी ने नोएडा को आज दिया तोहफा! माइक्रोसॉफ्ट कार्यालय का किया भूमि पूजन, जानें और क्या-क्या ?
x

नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज नोएडा में माइक्रोसॉफ्ट कार्यालय का भूमि पूजन किया। इसके साथ ही MAQ सॉफ्टवेयर के नए कार्यालय का भी उद्घाटन किया है। सीएम योगी ने तीन आईटी कंपनियों की शुरुआत की है। इनमें एक में सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट सेंटर और डेटा सेंटर में काम शुरू होगा तो एक सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट सेंटर का भूमि पूजन हुआ है।

वहीं सीएम ने अमेरिका की कंपनी एमएक्यू का सेंटर शुरू किया। कंपनी करीब 500 करोड़ रुपये निवेश करने वाली है। यूनिट शुरू होने के पहले चरण में करीब 2500 और दूसरे चरण में 3500 लोगों को रोजगार मिलेगा।

सीएम योगी ने माइक्रोसॉफ्ट नोएडा कैंपस के उद्घाटन कार्यक्रम में दौरान कहा कि यह केवल 8-10 वर्षों के अंदर किए गए प्रयासों का परिणाम है कि आज मोबाइल फोन के उत्पादन में 65% हिस्सेदारी उत्तर प्रदेश की है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के उत्पादन में 55% भागीदारी के साथ प्रदेश नंबर 1 पर है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा तेजी के साथ इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण केंद्र के रूप में उभरा है और इस दिशा में हमने तेजी के साथ काम को आगे बढ़ाया है।

मेडिकल के क्षेत्र में भारत उभर रहा है

सीएम योगी ने आगे कहा कि यह नोएडा ही नहीं उत्तर भारत के लिए नए युग की शुरुआत है। हमने उद्यमियों की सुविधा के लिए ई-ऑफिस और निवेश मित्र सेवा शुरू की है। निवेश मित्र सेवा ने पारदर्शिता लाने के साथ भ्रष्टाचार की कमर तोड़ने का काम किया है।

सीएम ने कहा मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मेडिकल के क्षेत्र में भारत उभर रहा है। 10 वर्ष में एम्स की संख्या बढ़ गई है। 22 एम्स अस्पताल हमारी सरकार चला रही है। आज प्रदेश में 40 मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं। पहले 12 हुआ करते थे। निजी क्षेत्र में 37 हैं। महाकुंभ में 66 करोड़ 33 लाख लोगों ने डुबकी लगाई। देश और विदेश से श्रद्धालु प्रयागराज आए। सुविधा की परवाह किसी ने भी नहीं की। हमने सोचा था कि एक करोड़ से कम लोग ही आएंगे। 1.5 से 2 करोड़ लोग आए। हमारी पार्किंग का स्पेस कम पड़ गया। विदेश और देश के लोग खुश होकर गए। टूरिज्म में भारत को दुनिया देख रही है।

Next Story