Begin typing your search above and press return to search.
India News

बिना अनुमति के यूनिपोल विज्ञापनों पर होगी कार्रवाई, महापौर ने दी चेतावनी

Tripada Dwivedi
20 Jan 2025 6:16 PM IST
बिना अनुमति के यूनिपोल विज्ञापनों पर होगी कार्रवाई, महापौर ने दी चेतावनी
x

पर्सनल प्रोपर्टी या अपनी छत पर लगाया है पोल का स्ट्रक्चर तो तत्काल उतार लें, नही तो नगर निगम करेगा कार्रवाई

गाजियाबाद। नगर निगम की सीमा में बिना अनुमति के विज्ञापन यूनिपोल लगाने वालों के खिलाफ कानूनी और जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि शहर में कई लोग अपने घरों की छतों और निजी संपत्तियों पर अवैध रूप से यूनिपोल और होर्डिंग लगा रहे हैं, जिससे नगर निगम की वित्तीय आय प्रभावित हो रही है।

महापौर सुनीता दयाल ने नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया है कि जिन लोगों ने अपनी छतों, प्राइवेट प्रॉपर्टी या सड़कों के किनारे बिना अनुमति के यूनिपोल या होर्डिंग लगाए हैं, वे तुरंत इन्हें हटा लें। ऐसा न करने पर संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर, विधिक कार्रवाई और जुर्माने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

महापौर ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि वे स्वयं अपने अवैध यूनिपोल हटाकर कानूनी और जुर्माने की कार्रवाई से बचें। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम के पास ही विज्ञापन का अधिकार है और इसे किसी भी तरह से नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। महापौर सुनीता दयाल ने स्पष्ट किया कि अगर अवैध यूनिपोल और होर्डिंग समय रहते नहीं हटाए गए, तो नगर निगम इन्हें हटाने की प्रक्रिया शुरू करेगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित लोगों की होगी।

Next Story