Begin typing your search above and press return to search.
India News

एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में व्यापारियों की संगोष्ठी सम्पन्न

Varta24 Desk
22 April 2025 7:06 PM IST
एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में व्यापारियों की संगोष्ठी सम्पन्न
x

गाजियाबाद। आज गाजियाबाद के गंज क्षेत्र स्थित व्यापारी नेता अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष संदीप बंसल के कार्यालय पर "एक राष्ट्र, एक चुनाव" के समर्थन में एक विशेष व्यापारी संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

"एक राष्ट्र, एक चुनाव" की मांग

कार्यक्रम में गाजियाबाद के अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व्यापार संगठन से जुड़े व्यापारियों ने भाग लिया और मयंक गोयल का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। संगोष्ठी व्यापारी नेता एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक हस्ताक्षर ज्ञापन पत्र, महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल एवं समन्वयक सरदार एस.पी. सिंह को सौंपा गया। इस ज्ञापन में "एक राष्ट्र, एक चुनाव" की मांग को लेकर हस्ताक्षर द्वारा समर्थन व्यक्त किया गया।

भारत को सशक्त लोकतंत्र की दिशा में आगे ले जाएं

इस अवसर पर मयंक गोयल ने कहा: "एक राष्ट्र, एक चुनाव समय, संसाधन और प्रशासनिक दक्षता की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। व्यापारियों का समर्थन इस अभियान को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। मैं गाजियाबाद के व्यापार समुदाय का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और अपील करता हूं कि अधिक से अधिक व्यापारी वन नेशन वन इलेक्शन की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए हस्ताक्षर और बार कोड अभियान से जुड़ें और भारत को सशक्त लोकतंत्र की दिशा में आगे ले जाएं।"

प्रभावी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम

इस दौरान समन्वयक सरदार एसपी सिंह ने कहा "एक राष्ट्र, एक चुनाव की पहल देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे न केवल चुनावी खर्च कम होगा, बल्कि व्यापारी वर्ग को भी नीति निर्धारण में स्थिरता और निरंतरता मिलेगी। हम इस पहल का स्वागत करते हैं और इसे देशहित में मानते हैं।

संगोष्ठी में शहर के अनेक प्रमुख व्यापारी एवं संगठन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन संदीप बंसल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

व्यापारी गोष्ठी कार्यक्रम का संचालन संदीप बंसल एवं दीपक गर्ग ने किया। गोष्ठी में सैकड़ों की संख्या में मौजूद व्यापारियों ने एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए अपना समर्थन देकर सरकार से लागू करने की सिफारिश की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे

संजय गुप्ता, राजेश बंसल, संजय बिंदल, देवानंद कश्यप, विकास, दीपक वर्मा, नितिन मित्तल, और रोहित गौतम एडवोकेट, सुनील, अशोक कुमार, रविंद्र चौधरी, अनिल गुप्ता, गोविंद सिंह, सोनू जैन, गौरव चौधरी, सुनील साहब, मोहम्मद इमरान रिजवान, सत्येंद्र कुमार गर्ग, अनुज कुमार गुप्ता, विनोद कुमार, मोनू तिवारी, अमित कुमार, अभिनेंद्र वर्मा, पिंटू, राजकुमार, अमित, अमल किशोर, रामकुमार, जितेंद्र तिवारी, संदीप कुशवाह, पप्पू, दिनेश कुमार, नरेंद्र कुमार, सुंदरलाल, जितेंद्र कुमार, अनिल कुमार गर्ग, सानू प्रधान, अमन सिसोदिया, अमित कुमार गुप्ता, हरीश, अनिल कुमार, विकास कुमार, अभिषेक, मुकेश अग्रवाल, अनिल गौतम, राजेश, रमेश चंद, रिंकू सिंह, दीपक अग्रवाल, कुंज बिहारी गोस्वामी, नवीन गौतम, प्रकाश शर्मा, रमेश शर्मा, रवि शर्मा, मंजूर भाई, सोनू सैनी, नरेंद्र कुमार बिल्लू आदि भी अपनी उपस्थिति से इस आयोजन को सफल बनाने में सहभागी रहे।

Next Story