
- Home
- /
- India News
- /
- Politics
- /
- कलश यात्रा हंगामे पर...

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी दो नंबर स्थित राम कथा और कलश यात्रा के दौरान हुए पुलिस से टकराव के बाद लोनी विधायक ने गाजियाबाद पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। विधायक का महामण्डलेश्वर यति नरसिम्हानंद का भी समर्थन मिला है।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि उन्होंने प्रमिशन के लिए लोनी एसडीएम को पत्र दिया है। लोनी की हजारों महिलाएं कलश यात्रा में मौजूद थी। शांतिपूर्वक महिलाएं कलश यात्रा निकाल रही थी। रास्ते में लोनी पुलिस ने प्रमिशन ना होने की बात कहते हुए उनकी कलश यात्रा को रोक दिया। वहीं दूसरी और महामण्डलेश्वर यति नरसिम्हानंद ने बृहस्पतिवार को हुई लोनी की घटना पर अनशन शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि लोनी में सनातन धर्म का अपमान हुआ है और सनातन धर्म के प्राण रूपी रामायण का अपमान किया गया है इसके विरोध में उन्होंने जल के अलावा हर चीज का त्याग कर दिया है। उनका कहना है कि सोमवार तक अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो कमिश्नर के कार्यालय पर जाकर जल का भी त्याग कर देंगे। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए एक वीडियो जारी किया है।