Begin typing your search above and press return to search.
हेल्थ एंड फिटनेस

एसिडिटी और हाइपर एसिडिटी का रामबाण इलाज

Tripada Dwivedi
6 Dec 2024 2:10 PM IST
एसिडिटी और हाइपर एसिडिटी का रामबाण इलाज
x

क्या आप जानते हैं, एसिडिटी की दवा से हो सकती हैं आपकी किडनी खराब। जब हम खाना खाते हैं तो इस को पचाने के लिए शरीर में एसिड बनता हैं। जिस की मदद से ये भोजन आसानी से पच जाता हैं। ये जरूरी भी हैं। मगर कभी कभी ये एसिड इतना ज्यादा मात्रा में बनता हैं की इसकी वजह से सर दर्द, सीने में जलन और पेट में अलसर और अलसर के बाद कैंसर तक होने की सम्भावना हो जाती हैं।

ऐसे में हम नियमित ही घर में इनो या पीपीआई (प्रोटॉन पंप इनहिबिटर्स) दवा का सेवन करते रहते हैं। मगर आपको जान कर आश्चर्य होगा की ये दवाएं सेहत के लिए बहुत खतरनाक हैं। पीपीआई ब्लड में मैग्‍नीशियम की कमी कर देता है। अगर खून पर असर पड़ रहा है तो किडनी पर असर पड़ना लाजमी है। जिसका सीधा सा अर्थ है कि ये दवाएं हमारी सेहत के लिए खतरनाक हैं। हमने कई ऐसे मूर्ख लोग भी देखे हैं जो एसिडिटी होने पर कोल्ड ड्रिंक पेप्सी या कोका कोला पीते हैं ये सोच कर के इस से एसिडिटी कंट्रोल होगा। ऐसे लोगो को भगवान ही बचा सकता हैं।

तो ऐसी स्थिति में कैसे करे इस Acidity का इलाज। ये इलाज आपकी सोच से कई गुना ज्यादा कारगार हैं। तो क्या हैं ये उपचार। जब भी आपको एसिडिटी हो जाए कितने भी भयंकर से भयंकर एसिडिटी हो आपको बस जीरा कच्चा ही चबा चबा कर खाना हैं। एसिडिटी के हिसाब से आधे से एक चम्मच (ढाई से पांच ग्राम) जीरा खाए। इसके 10 मिनट बाद गुनगुना पानी पी ले। आप देखेंगे कि आपकी समस्या कैसे गायब हो गयी है ।

Next Story