Begin typing your search above and press return to search.
हेल्थ एंड फिटनेस

हीट वेव के चलते आंखों पर पड़ता ज्यादा असर, जानिए और लक्षण

Sonali Chauhan
21 May 2024 5:23 PM IST
हीट वेव के चलते आंखों पर पड़ता ज्यादा असर, जानिए और लक्षण
x


पिछले कुछ समय से भीषण गर्मी हो रही है। ऐसे में हीट वेव के चलते हमारी आंखों पर ज्यादा असर पड़ता है । चिलचिलाती धूप आंखों में लगने पर इंफेकशन जैसी समस्या होने लगती है। गर्मियों के समय में आंखों की केयर करना जरूरी होता है। हीट वेव से आंखों में दिखने लगते है ये लक्षण

-आंखो का ड्राय होना

अगर आपकी आंखों में जलन हो रही है तो ये इंफेक्शन का संकेत है। दरअसल गर्म हवा में हवा की नमी कम हो जाती है। जिसके चलते आंखों में ड्रासनस की दिक्कत होती है ।

-आंखों से पानी आना

अगर आंखों से पानी आ रहा है तो ये भी इंफेक्शन का लक्षण है ।

-आंखों में सूजन

तेज धूप में रहने पर आंखों में जलन होने लगती है । उसके बाद खुजली जैसी समस्या होने लगती है उसी की वजह से आंखों में सूजन आ जाती है।

वही तेज धूप में कैसे आंखों का कैसे बचाव कर सकते है ।


-धूप में जब भी जांए तो चशमें लगाए।


-आंखों को बार बार रगड़ने से बचे।


-दिन में कई बार आंखों को ठंडे पानी से धोये।

Next Story