Begin typing your search above and press return to search.
Film

रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना पर भड़के Singer Mika Singh, कहा-Indias Got Latent शो काफी वाहियात है

Nandani Shukla
12 Feb 2025 11:52 AM IST
x

India's Got Latent Controversy: रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना से जुड़े इस विवाद पर लोग विभिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी।

वीडियो में उन्होंने कहा, "मैंने इस शो को देखा है और इसमें बहुत गंदी-गंदी गालियां दी जा रही हैं, साथ ही वाहियात बातें भी की जा रही हैं। मुझे लगता है कि इन लोगों के कई फैंस होंगे, तो ये शो उन्हीं लोगों के लिए होना चाहिए जो इसे पसंद करते हैं। इस शो में एक लड़की भी थी। मीका ने आगे कहा, "मुझे बुरा लगता है कि जब दिलजीत दोसांझ का शो होता है या मेरा शो होता है, तो बहुत सारे लोग देश की रक्षा करने के लिए आते हैं, और हमें कहते हैं कि शराब पर गाना मत गाओ, पब्लिक शो में ये मत करो, वो मत करो। लेकिन जो लोग इतनी बकवास करते हैं, वे लंबे समय से यह कर रहे हैं।"

उन्होंने यह भी कहा, "मेरा गुस्सा इन बच्चों के लिए नहीं है, क्योंकि मैं इन पॉडकास्ट शो में नहीं जाता। इस शो में कुछ जानें पहचाने लोग भी जाते हैं, जिनका बहुत नाम है। क्या इन्हें इतना पैसा मिलता है कि ये जमकर वहां बैठकर गालियां देते हैं?"

सिंगर मीका सिंह ने इस वीडियो के साथ लिखा-मैं @maisamayhoon और @beerbiceps के आसपास की विवादों को फॉलो कर रहा हूं और जबकि मुझे शो मनोरंजक लगता है, मुझे यह महसूस होता है कि अभद्र भाषा का अत्यधिक उपयोग एक महत्वपूर्ण मुद्दा है जिसे संबोधित किया जाना चाहिए। रचनात्मक अभिव्यक्ति और जिम्मेदार कहानी टेलिंग के बीच संतुलन बनाए रखना आवश्यक है। चलिए हम सकारात्मक और सम्मानजनक सामग्री को बढ़ावा दें।"

Next Story