Begin typing your search above and press return to search.
मनोरंजन

द आर्चीज में स्टार किड्स को लेकर जोया ने मीडिया पर कसा तंज, बोलीं- 'आपने बाकी चार को अनदेखा किया

SaumyaV
14 Nov 2023 1:48 PM IST
द आर्चीज में स्टार किड्स को लेकर जोया ने मीडिया पर कसा तंज, बोलीं- आपने बाकी चार को अनदेखा किया
x

जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' शुरुआत से ही सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म से कई स्टार किड्स अपना डेब्यू कर रहे हैं, जिसमें सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा का नाम शामिल है। हाल ही में एक बातचीत में जोया अख्तर और रीमा कागती ने कहा कि मीडिया भाई-भतीजावाद की बहस को लेकर पाखंडी हो रहा है। क्योंकि मीडिया ने स्टार किड्स सुहाना, खुशी और अगस्त्य पर ध्यान केंद्रित किया, जबकि अन्य चार कलाकार युवराज मेंडा दिल्टन डोइली, अदिति डॉट सहगल, मिहिर आहूजा और वेदांग रैना को नजरअंदाज किया।

जोया अख्तर और रीमा कागती से एक बातचीत के दौरान पूछा गया कि जब द आर्चीज में कास्टिंग की बात आई तो क्या सुहाना, खुशी और अगस्त्य के नामों से कोई फर्क नहीं पड़ा। इसपर जोया ने कहा, 'उन्होंने चार गैर-स्टार किड्स को भी कास्ट किया, लेकिन मीडिया ने उन पर ध्यान केंद्रित करना नहीं चुना। उन्होंने कहा, 'उस पोस्टर पर सात बच्चे थे और मीडिया ने केवल तीन, सुहाना, अगस्त्य और खुशी के बारे में बात की और फिर पलट कर हमें ही भाई-भतीजावाद के बारे में बताते हैं।'

उन्होंने कहा, 'दरअसल, आप ही हैं जो अन्य चार लोगों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। आपने ही उनसे उनका ये पल छीना है और यह देखकर बहुत बुरा लगता है। हमने वहां पर सात बच्चों को रखा है। आपने अभी चार को नजरअंदाज कर दिया है और उनका यह क्षण छीन लिया। मुझे इसका बहुत अफसोस है।'

वहीं, रीमा कागती ने कहा कि काफी लोग उन्हें ये बोलते हैं कि उन्होंने स्टारकिड्स को कास्ट किया है। तब वह उन्हें याद दिलाती हैं कि फिल्म के ट्रेलर में सात बच्चे थे। उन्होंने कहा, 'मैं लोगों से बोलती हूं, ट्रेलर में सात बच्चे थे, क्या आप अन्य चार के नाम जानते हैं? क्या आपने उन्हें देखने की जहमत उठाई? क्योंकि हम उन्हें लेकर बहुत उत्साहित हैं। वास्तव में जो हुआ वह अन्य चार और तीनों के लिए काफी बुरा था।'

जोया अख्तर ने कहा कि वह हमेशा यह सोच कर कास्टिंग करती हैं कि फिल्म के लिए क्या काम करेगा, और उन पर किसी को कास्ट करने का कोई दबाव नहीं था। जोया ने कहा, उन्होंने कई ऑडिशन दिए। ये वे लोग हैं जो ऐसे कलाकार बनना चाहते हैं, जिन्होंने आकर परीक्षण किया है और मैं उनके साथ गई जिसके बारे में मुझे यह लगा कि यह सबसे अच्छा काम करेगा।' बता दें कि यह फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Next Story