Begin typing your search above and press return to search.
मनोरंजन

सेंसर बोर्ड के सुझावों पर राजी हुए 'इमरजेंसी' के निर्माता, फिल्म में कट्स और एडिट्स करने के लिए दो हफ्तों का मांगा समय

Tripada Dwivedi
4 Oct 2024 4:04 PM IST
सेंसर बोर्ड के सुझावों पर राजी हुए इमरजेंसी के निर्माता, फिल्म में कट्स और एडिट्स करने के लिए दो हफ्तों का मांगा समय
x

नई दिल्ली। कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' पर आज यानी शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सेंसर बोर्ड ने आरोप लगाया कि इस फिल्म में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई है। जिसके कारण निर्माताओं ने उच्च न्यायालय में अपील की। अब फिल्म 'इमरजेंसी' के निर्माता ने सीबीएफसी द्वारा फिल्म में सुझाए गए कट्स और एडिट्स का पालन करने के लिए 2 सप्ताह का समय मांगा है। इसके बाद सीबीएफसी ने अदालत से यह भी कहा है कि वे 2 सप्ताह में प्रमाणन पर फैसला करेंगे।

बता दें यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होनी थी लेकिन उससे पहले ही शिरोमणि अकाली दल सहित सिख संगठनों ने इस पर आपत्ति जताते हुए आरोप लगाया है कि इसमें समुदाय को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है और ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है। अब इसकी नई रिलीज डेट का इंतजार किया जा रहा है। इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी।

Next Story