Begin typing your search above and press return to search.
State

जेपी की श्रद्धांजलि पर मचा सियासी तूल! भूपेंद्र चौधरी ने कहा- अखिलेश यादव सिर्फ मीडिया का ध्यान खींचने के लिए जेपीएनआईसी का दौरा करना चाहते हैं

Tripada Dwivedi
11 Oct 2024 1:45 PM IST
जेपी की श्रद्धांजलि पर मचा सियासी तूल! भूपेंद्र चौधरी ने कहा- अखिलेश यादव सिर्फ मीडिया का ध्यान खींचने के लिए जेपीएनआईसी का दौरा करना चाहते हैं
x

लखनऊ। लखनऊ में जय प्रकाश नारायण केंद्र को सील किए जाने और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के दौरे से पहले पुलिस तैनात किए जाने पर सियासी घमासान शुरू हो गया है। भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आपातकाल के दौरान जिस तरह से लोकतंत्र और संविधान की हत्या की गई। उस दौरान समाजवादी पार्टी, जनसंघ समेत सभी विपक्ष ने मिलकर जय प्रकाश नारायण के नेतृत्व में लोकतंत्र को बचाने के लिए एक नया आंदोलन शुरू किया। इसमें हमें सफलता भी मिली लेकिन कई लोग जेल भी गए। जय प्रकाश नारायण उस आंदोलन के नायक की तरह थे तो ऐसे में उनकी प्रतिमा पर जाने या उन्हें याद करने से किसी को रोकने का सवाल ही नहीं उठता। यह सब आरोप गलत है।

वहीं भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि नियमों को तोड़ना और कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेना समाजवादी पार्टी की संस्कृति बन गई है। सुरक्षा कारणों से लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जेपीएनआईसी को सील कर दिया है। अखिलेश यादव एक बड़े नेता हैं, वे यूपी के सीएम रह चुके हैं और वे सिर्फ मीडिया का ध्यान खींचने के लिए जेपीएनआईसी का दौरा करने की कोशिश कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी जेपी के रास्ते से भटक गई है। जिस तरह से वह पीडीए के नाम पर अपने परिवार को बढ़ावा दे रहे हैं, उससे पता चलता है कि सपा अपने रास्ते से भटक गई है, यह उनका राजनीतिक फैसला है और राज्य और देश की जनता यह जानती है।

वहीं आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि आप किसी को श्रद्धांजलि देने से कैसे रोक सकते हैं। आपने एक पूर्व सीएम और पार्टी प्रमुख को रोका। यह बहुत गलत है। ऐसी चीजों से आप केवल अखिलेश यादव को ही फायदा पहुंचा रहे हैं। जय प्रकाश नारायण जी ने आपातकाल के खिलाफ लड़ाई लड़ी और आप यूपी में वही आपातकाल लागू करना चाहते हैं।

बता दें आज जयप्रकाश नारायण की जयंती पर लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के घर को पुलिसबल से घेर दिया गया था। अखिलेश यादव आज जेपी सेंटर में श्रद्धांजलि देने के लिए जाने वाले थे। मगर इससे पहले ही जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (जेपीएनआईसी) को सील कर दिया गया है। वहां पर भारी सख्ंया में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Next Story